Wednesday, August 15, 2018

तुम धन्य हो

हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो
हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो,
तुम हो तो ये धरा सुरक्षित वरना हम नगण्य हों
हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो.

मरूभूमि में विजय पताका
पर्वत को भी किया प्रभंजित,
सागर को भी फतह किया है
अंबर भी है हुआ पराजित,

तुमको जो सबल मिले तो अपने शत्रु शून्य हों
हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो.

कैसे भूलें 'भगत' 'आजाद' को
रानी लक्ष्मीबाई की झांसी को,
है 'बिस्मिल' और 'अशफाक' की धरती
जहां बालक चूमे फांसी को,

ऐसे वीरों ने जन्म लिया जहां, वहां की भूमि पुण्य हो
हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो.

माँ की ममता का रस सूखा
पत्नी ने सुहाग है खोया,
बहन की आंखे रस्ता तकते
बाप का दिल मन में ही रोया,

जो शहीद का करे मानभंग उसकी धता न क्षम्य हो
हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो.

तुम हो तो ये धरा सुरक्षित वरना हम नगण्य हों
हे सैनिक तुम धन्य हो पूज्य हो प्रणम्य हो.

No comments:

Post a Comment

your comment is the secret of my energy

रिटायरमेंट

रिटायरमेंट है अगर एक पारी का अंत तो है एक नई इनिंग की शुरुआत भी, है मंजिल पर पहुंचने का सुखद अहसास तो है कुछ नातों से बिछड़ने की बात भी. याद...