"है नयी सुबह, है नए दिन की नयी शुरुआत,
कल मन व्याकुल था, आज आहत है दिल भी,
हे तिमिरारी, दूर करो मेरे ये स्याह हालात !"
उम्मीद है दिल में, शायद हो कुछ नयी बात,
कल मन व्याकुल था, आज आहत है दिल भी,
हे तिमिरारी, दूर करो मेरे ये स्याह हालात !"
मन के अन्दर जब कुछ ऐसे विचार भाव आते हैं जो कि कलम को उद्वेलित करते हैं कि उनको कविता, छंद, मुक्तक या यूँ ही एक माला में पिरो दूँ !! कुछ ऐसे ही विचारों का संग्रह किया है यहाँ पर !
शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...