लब खामोश तो पलकें न झुका
आंखें बोले कमाल इन्हें कहने दे
ये आंसू होते हैं वजनदार पानी
मत रख संभाल, इन्हें बहने दे,
लोग कहते तो हैं कि खुश रहो
मगर मजाल कि हमें रहने दें !
मन के अन्दर जब कुछ ऐसे विचार भाव आते हैं जो कि कलम को उद्वेलित करते हैं कि उनको कविता, छंद, मुक्तक या यूँ ही एक माला में पिरो दूँ !! कुछ ऐसे ही विचारों का संग्रह किया है यहाँ पर !
रिटायरमेंट है अगर एक पारी का अंत तो है एक नई इनिंग की शुरुआत भी, है मंजिल पर पहुंचने का सुखद अहसास तो है कुछ नातों से बिछड़ने की बात भी. याद...
No comments:
Post a Comment
your comment is the secret of my energy