Monday, January 7, 2013

चक्रव्यूह


"समझौते तो कर लिए जिंदगी से,
खुशी की आस छोड़ न सका,

रिश्ते बस यूँ ही जुड़ गये, 
पर उनको बुनियाद से जोड़ न सका,

औरों को रस्ता बतला देना तो 
बहुत ही आसान होता है 'दीपक',

खुद अपनी जिंदगी के चक्रव्यूह 
का भेद आज तक तोड़ न सका!"

1 comment:

  1. यह सच है कि हम ऐसे कितने रिश्ते जीते हैं..जिन्हें जीते हुए हरवक्त यह लगता है कि इनके होने का औचित्य क्या है..किन्तु मानव मन, वह हमेशा सोचता है कि कल सबकुछ अच्छा हो जायेगा..

    ReplyDelete

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...