Sunday, June 14, 2020

टीस

सबको सुनानी है,
खुद की बतानी है,
तुझे टीस कितनी
सुने कौन हाल.

चेहरे ये स्मित,
अधरें वो मुस्कित,
छिपा जाती अक्सर
दिल का भूचाल.

खुशियों की खोज में,
स्वप्न हुये अतिशय,
नयनों की नगरी में
नींद का अकाल.

मुद्दे अनसुलझे हैं,
प्रश्नकर्ता एकाकी,
उत्तर की खोज में
खुद भटके सवाल.

सब कुछ अनंतिम,
अंत ही सत्य है,
शेष बस मिथ्या
माया का जाल.

न तुमको खबर,
न मुझे है पता,
भेंट कौन आखिरी
कब किसका काल.

"अभी वक्त काफी",
"समय बहुत है",
सोच मत ऐसा
रह जाता मलाल.

चार ही तो दिन हैं,
बूझ के न ज़ाया कर,
ज़िंदगी है जीने की
इसको बस जी डाल.

4 comments:

  1. जिसको किसी पैमाने न मापा
    कुछ कुछ घुला घुला सा
    कभी हल्का कभी जोर सा
    शब्दों में ढला 'टीस'सा

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर,टीस सकारात्मकताऔर कैसे जीवन को संजोए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहत बहुत धन्यवाद 🙏

      Delete

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...