Wednesday, April 5, 2023

सिफारिश

उसने कोई न चाहत रखी ना कोई ख़्वाहिश करता है

 ना कभी हसरत ही की ना कोई गुज़ारिश करता है,

यार, मेरे अंदर उस के जैसा जाने कौन ये रहता है

मेरे दिल में रह कर भी उसकी सिफारिश करता है.


---------------------------------------------------


दोस्तों के दरम्यां कभी कोई बौन न रहे

बात हो खुल के हर पल कि मौन न रहे, 

आज मिल लो कि कल का भरोसा नहीं

क्या पता कल यहां हम में से कौन न रहे.

Saturday, April 1, 2023

पहेली

कभी मीठी तो कभी कसैली सी है

ये बंद मुट्ठी भी खाली हथेली ही है

प्रश्न इसके तू कितने भी हल कर ले

ज़िन्दगी थी पहेली, पहेली ही है.


--------------------------------------------


अंधेरी रातों में भी बस उजाले लिखेंगे

चाहे सुबहा तक जलके हम काले दिखेंगे

जगमगाता दीपक तो है ज़माने के लिये

झांक अंदर तो फिर दिल के छाले दिखेंगे.


-----------------------------------------------


अक्ल ने कहा मत देख, फिर भी हमने देख लिया

दिल ने चाहा देख तो दिल का सुनके, देख लिया

इश्क मोहब्बत पागलपन है ऐसा दुनिया कहती थी

समझदारी से ऊब गया तो पागल बनके देख लिया.

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...