Wednesday, April 5, 2023

सिफारिश

उसने कोई न चाहत रखी ना कोई ख़्वाहिश करता है

 ना कभी हसरत ही की ना कोई गुज़ारिश करता है,

यार, मेरे अंदर उस के जैसा जाने कौन ये रहता है

मेरे दिल में रह कर भी उसकी सिफारिश करता है.


---------------------------------------------------


दोस्तों के दरम्यां कभी कोई बौन न रहे

बात हो खुल के हर पल कि मौन न रहे, 

आज मिल लो कि कल का भरोसा नहीं

क्या पता कल यहां हम में से कौन न रहे.

1 comment:

  1. Bahut sundar dipak
    Keep it up 👌👌👍👍👍

    ReplyDelete

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...