दीवाना भँवरा मचल जाता है,
पागल परवाना जल जाता है,
दिल की लगी में है वो बात,
पत्थर भी पिघल जाता है.
पत्तों पे पड़ी सुबह की ओस
जैसी कभी इसमें मासूम नमी,
ताज-ओ-तख्त भी हिला दे
ऐसी कभी इसकी ओजस गर्मी.
पावन कशिश की तपन में तो
हिमालय भी दहल जाता है,
दिल की लगी में है वो बात,
पत्थर भी पिघल जाता है.
डगर होती बड़ी ये मुश्किल
कड़ी तपस्या पड़ता है करना,
पवित्र था जानकी का संयम
पड़ा था अग्निपरीक्षा से गुज़रना.
सच्ची हो गर तड़प मिलन की
फिर किसे राजमहल भाता है,
दिल की लगी में है वो बात,
पत्थर भी पिघल जाता है.
दीवानापन था तुलसीदास का
विषधर भी लगा डोर समान,
लगन थी सावित्री की ऐसी
यम से छीन लाई गयी जान.
मीरा की भक्ति हो जाती अमर
भले दुनिया से वो गरल पाता है,
दिल की लगी में है वो बात,
पत्थर भी पिघल जाता है.
मन के अन्दर जब कुछ ऐसे विचार भाव आते हैं जो कि कलम को उद्वेलित करते हैं कि उनको कविता, छंद, मुक्तक या यूँ ही एक माला में पिरो दूँ !! कुछ ऐसे ही विचारों का संग्रह किया है यहाँ पर !
Monday, October 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ नहीं
बे-तलब तुम कहते कुछ नही बा-अदब हम कहते 'कुछ नहीं'! आंखों में किताब है पूरी लब क्यूं कहते कुछ नहीं? बातों का मौसम भी हो तब क्यूं कहत...
-
"This year's independence day celebration is sponsored by BIG BAZAAR - Is se sasta aur Achcha kahee nahin milenga"......the l...
-
रिटायरमेंट है अगर एक पारी का अंत तो है एक नई इनिंग की शुरुआत भी, है मंजिल पर पहुंचने का सुखद अहसास तो है कुछ नातों से बिछड़ने की बात भी. याद...
-
निस्संदेह माँ का त्याग सर्वोपरि होता है पर हम पिता के संघर्ष को प्रायः भूल जाते हैं. पुरुष के दर्द को शब्द नहीं मिलता.... वह पुरुष जो पूरे घ...
लग्न दिल की असम्भव को सम्भव कर जाता है,लगो दिल से तो पत्थर भी पिघल जाता है।
ReplyDeleteजी. मेरे ब्लॉग पर आने और मेरी रचनाओं को पढ़कर उनपर प्रतिक्रिया देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद चाचाजी 🙏
Delete