दिल उदास है ना जाने क्यों,
एक प्यास है ना जाने क्यों,
तू न आया, न आएगा कभी
तेरी आस है ना जाने क्यों !
रहता तू दिल में, पता है मुझे
तेरी तलाश है ना जाने क्यों !
आम बातें ही हैं जिंदगी में मेरी
बस तू खास है ना जाने क्यों !
समझदार था, पर आज न होश है
न मुझे हवास है ना जाने क्यों !
मर्ज़ी का मालिक था दिल तब
अब देवदास है ना जाने क्यों !
दुख तो सांझ है, आनी जानी है ये
बरसों से मेरे पास है ना जाने क्यों !
मौत तो है निश्चित, आएगी एक दिन
फिर भी कयास है ना जाने क्यों !
एक प्यास है ना जाने क्यों,
तू न आया, न आएगा कभी
तेरी आस है ना जाने क्यों !
रहता तू दिल में, पता है मुझे
तेरी तलाश है ना जाने क्यों !
आम बातें ही हैं जिंदगी में मेरी
बस तू खास है ना जाने क्यों !
समझदार था, पर आज न होश है
न मुझे हवास है ना जाने क्यों !
मर्ज़ी का मालिक था दिल तब
अब देवदास है ना जाने क्यों !
दुख तो सांझ है, आनी जानी है ये
बरसों से मेरे पास है ना जाने क्यों !
मौत तो है निश्चित, आएगी एक दिन
फिर भी कयास है ना जाने क्यों !
Heart touching lines ..... Maut to aani hai ek din, for bhi kayas hai na jaane kyon .... Wish to read more such creations, don't stop ur creativity
ReplyDelete