Sunday, December 3, 2023

कुछ मुक्तक

जहाँ पर मिलती है दिल को खुशियाँ तमाम

होती है वहीं पर ही ग़म में डूबी काली शाम, 

किस सरकार ने बदलके ज़िंदगी कर दिया? 

भगवान ने तो उलझन रखा था इसका नाम! 

---------------------------------------

पल यही, वक्त यही और दौर यही है

जहाँ मिले सुकूं दिल को ठौर वही है

पसंद है अगर कोई तो बता भी दो उसे

किसी के जैसा यहाँ दूसरा और नहीं है !

---------------------------------------

संवाद आंखों से हो तो तस्वीर झलक जाती है, 

लफ़्ज़ होठों से उतरें तो फ़िज़ा महक जाती है, 

गुफ़्तगू के नये तौर का ये नतीजा है बरखुरदार

बात करके शाम तलक उंगलियाँ थक जाती हैं.

----------------------------------------

फ़लसफ़ा तज़ुर्बे के बिना अधूरा होता है

तज़ुर्बा ज़ख्म के बगैर कहाँ पूरा होता है

आप औरों के किसी काम नहीं आ सकते

अच्छा होना भी यहाँ कितना बुरा होता है

-----------------------------------------

जो कभी न सोचा ऐसी भी बात देखी है

बिन बादल के भी घनी बरसात देखी है

हर हाल में खुश रहने की आदत है अब

हर रोज़ मैंने ख़्वाहिशों की मात देखी है

-----------------------------------------

सोचकर इसका अभ्युदय क्यूं होता नहीं

किससे और कब हो, तय क्यूं होता नहीं, 

प्रेम प्रस्फुटित होता है तेरी इच्छा से प्रभु

फिर इसके हिस्से ही समय क्यूं होता नहीं.

-----------------------------------------

एक अरसा हुआ, एक झलक तो मिले

और झलक यूं मिले अपलक हो मिले

कामना दिल ने कब है किया अतिशय

प्राण आ जाये इतने तलक तो मिले  ! 

-----------------------------------------

कुछ ख़्वाब सच बनाने की उम्मीद बाकी है

कुछ कर के दिखा जाने की जिद्द बाकी है, 

ये आंखें तुमको नशीली सी दिखती हैं जो, 

इन आंखों में कई ज़माने की नींद बाकी है.

--------------------------------------------

हक़ इंसानियत का अदा यूंही तमाम करते हुये

बे-अदबी भी मिले तो भी एहतराम करते हुये, 

अच्छा है सदा सबके लिये अच्छा सोचना मगर

थक जाता है इंसान अकेले ये काम करते हुये.

-------------------------------------------

तुम्हारी ये सुरम्य आंखें रक्ताभ गुलाबी हैं

और इनकी स्मित मुस्कान बड़ी प्रभावी है

कार्डियोलॉजिस्ट के लिये वरदान हो तुम? 

क्यूंकि तुम्हें देख ह्रदयरोग अवश्यंभावी है.

No comments:

Post a Comment

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...