शब्दों में
तुम उतार दो
ह्रदय में
टीस ना रखो !
जो कह दिया
उसे लिखो
कह ना पाये
वो लिखो !
कागज पर
मन उकेर दो
कुछ रंग ही
बिखेर दो !
जग की नहीं तो
खुद पर लिखो
कुछ शब्द ही
मगर लिखो !
किसी बिछड़े
को सदा दो
किसी अपने
को पुकारो !
अश्रु लिखो
मुस्कान लिखो
दिल का ही
बयान लिखो !
कल्पना का
आयाम हो
पर सत्य को
मुकाम दो !
स्वप्न लिखो
यथार्थ लिखो
पर हो जिसका
कोई अर्थ, लिखो !
No comments:
Post a Comment
your comment is the secret of my energy