Sunday, September 25, 2022

अभिव्यक्ति

शब्दों में

तुम उतार दो

ह्रदय में

टीस ना रखो !


जो कह दिया

उसे लिखो

कह ना पाये

वो लिखो !


कागज पर

मन उकेर दो

कुछ रंग ही

बिखेर दो !


जग की नहीं तो

खुद पर लिखो

कुछ शब्द ही

मगर लिखो !


किसी बिछड़े

को सदा दो

किसी अपने

को पुकारो !


अश्रु लिखो

मुस्कान लिखो

दिल का ही

बयान लिखो !


कल्पना का

आयाम हो

पर सत्य को

मुकाम दो !


स्वप्न लिखो

यथार्थ लिखो

पर हो जिसका

कोई अर्थ, लिखो !

No comments:

Post a Comment

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...