Monday, January 30, 2023

there is nothing wrong...


in shedding tears or looking back,

there is nothing wrong,  

as our mistake is the best teacher

to guide us ahead strong


you may be in blues

and sometimes get numb, 

but it's nothing of sort that

should make you succumb


it's only human to be

desolate or feel lost, 

but we must see the present

and live it to the most


strong alone is not godly

and seeking help is not for weak, 

it's only divine to seek support

have someone to speak


leave aside the gadgets

and search in your heart, 

you'll find both hope and help,

saved there as your best part


emotions are not restriction

even when we wish to fly high, 

that gives us the confidence

to reach for the infinite sky


easy for others to say

what was big and what's small, 

you are your own judge

the best one and that's ALL !! 


Saturday, January 28, 2023

चंद मुक्तक

१.

ख़लिश तो एक ही है, दर्द का बसेरा नहीं है

दुआ भी बस एक, ख्वाहिशों का डेरा नहीं है

जो मेरा है वो मुझे अपना समझता ही नहीं

और जो अपना समझता है, वो मेरा नहीं है.


२.

हुजूम में रहूं तन्हा, ऐसा जमघट नहीं चाहिये

गर प्यास ना बुझे, वैसा पनघट नहीं चाहिये

हर पल हर दुआ में मांगी ज़न्नत मैंने रब से,

तेरे बगैर मिली ज़न्नत? चल हट! नहीं चाहिये.

                                                      

३.

हाय उनकी नज़रों में मेरा अख़लाक़ होना, 

गाहे बगाहे बस यूं ही ज़रा सा पाक होना,

नुकसान दे गया ये तो मुझको इस कदर

बढ़िया होता इससे अच्छा नापाक होना.


४.

दो राय नहीं इंसां हौसलों से बुलंदी पे चढ़ा है

पर सच है सबकी किस्मत ईश्वर का गढ़ा है

निकली तो एक ही पर्वत से थीं दोनों शिलायें

एक रास्ते में पडा़ है, दूजा मंदिर में खड़ा है.


५.

कहने की वो अदा मिलती है मुश्किल से

सुनकर जिसे हर चेहरे जाते यूं खिल से

बोलते हैं शायर हो, बातें घुमाते रहते हो

सीधा कहें जो तो लगती है बात दिल पे.

Tuesday, January 24, 2023

सवाल करो या कि ऐतबार करो

कोई एक रास्ता इख़्तियार करो
सवाल करो या कि ऐतबार करो!


जुदा तो नहीं है अपुन में कुछ भी
तुम में नहीं मुझे हम में शुमार करो!


आखिर बिखरना ही तो है एक दिन
करो तो फिर टूट कर प्यार करो!


दस्तरखान पे सिर्फ मीठे से क्या मजा
जानू झूठा सही थोड़ा तो तकरार करो!


इश्क में करते हो शर्तों की तुम बात
इससे अच्छा यार तुम व्यापार करो!


मालूम है मेरे हिस्से नहीं ये खुशियाँ
दिल फिर भी कहे थोड़ा इंतजार करो!


हालात को लेकर उनको जो कोसते हो
अपना काम तुम भी तो बरखुरदार करो!


ये सूरत पर फिदा, तो वो सीरत पर घायल
लफ़्ज़ों की खूबसूरती का भी दीदार करो!


इत्र के वजूद पर महकाते हो जो तुम खुद को
मुस्कान रख होठों पे, खुशबू भरा किरदार करो!


रगों में फिरते जवानी से वाकिफ़ तो हो
मेरी उम्र का जिक्र ना यूं बार बार करो!

Sunday, January 22, 2023

दिल में कहीं एक कोना होता

काश कि दिल में हमारे कहीं एक कोना होता

बंद कर रख लेते उसे किस्मत में जो ना होता! 


खुदा तेरे बंदों की ख़्वाहिशें अधूरी भी न रहती

और ना कभी किसी से बिछड़ने का रोना होता! 


जब तुम आते हो ख़्वाबों में बस यही चाहते हैं

और कोई काम ही नहीं होता बस सोना होता! 


कितना रईस होता आज मैं हर-सू, हर जानिब

ज़िन्दगी में जो मिला था उसे नहीं खोना होता! 


हाय वो मुस्काती आंखें तेरी, लूट लेते हैं दिल सारे

मेरी निगाहों में भी ऐसा ही कोई जादू टोना होता!


बस एक बार उसे छूकर महसूस करना था मुझे

देख लेता फिर मैं अगर कयामत भी होना होता!


गर तमाम चेहरों पर यूं मुखौटे न होते यहाँ पर

इश्क न खेल होता और न दिल खिलौना होता! 

Thursday, January 19, 2023

सुकून

आज फिर दिल ने कहा कि कुछ लिखूं मैं

लिखते रहने वालों की फेहरिस्त में दिखूं मैं, 

हाँ, मन तो कहता है कि लिखो, लिखते रहो

बादलों में छुप के भी सूरज सा दिखते रहो, 

पर दर्द को दर्द सा ही लिखे, बयां कर सके

ऐसी कलम और ऐसी स्याही नहीं मिलती,  

अगर मिल भी जाये, और लिख भी दूं तो, 

बस ताने मिलते हैं, वाहवाही नहीं मिलती !


लिखता हूंँ मैं तो बस दिल की खुशी के लिये

जो एक भी चेहरा खिले, उनकी हंसी के लिये, 

ज़माना भले इस गुलशन से बस शूल चुनता है

कोई तो है जो बड़े शौक से ज़िक्रे गुल सुनता है,

आंखों की चमक उनकी ख़्वाहिश का गवाह है

और फिर तो लाख तानों की भी किसे परवाह है,

शायद ये शब्द किसी के रगों में तो खून देता है

लिखता रहूंगा क्यूंकि यही मुझे सुकून देता है !

Sunday, January 8, 2023

कभी सहर न हुई

रात काली थी कब से, कभी सहर न हुई

जाना सबको, खुद से पहचान मगर न हुई

खुशी की तलाश में तो रहा मैं सदा ही

पर जाने क्यों वो कभी मेरी नज़र न हुई ! 


उसकी राह को मेरी आँखें तकती रही

पर उसको ख्याल कभी मेरी डगर न हुई !


सबको बताता जिंदगी जीने का फलसफ़ा

बातें पर वो मेरी खुद पर ही असर न हुई !


थी कभी हमें भी हासिल सुकूने नींद हर शब

किसने चुरा ली जो अब ये मुख़्तसर यूं हुई ! 


इश्क़ में तो दवा उसी के पास है जो दर्द दे

किस्मत थी कुछ ऐसी हमें पुर-असर न हुई ! 


मेरी भटकन का अहसास मुझे भी न था

और तूने छू कब लिया उसे, खबर न हुई !!


असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...