Tuesday, January 24, 2023

सवाल करो या कि ऐतबार करो

कोई एक रास्ता इख़्तियार करो
सवाल करो या कि ऐतबार करो!


जुदा तो नहीं है अपुन में कुछ भी
तुम में नहीं मुझे हम में शुमार करो!


आखिर बिखरना ही तो है एक दिन
करो तो फिर टूट कर प्यार करो!


दस्तरखान पे सिर्फ मीठे से क्या मजा
जानू झूठा सही थोड़ा तो तकरार करो!


इश्क में करते हो शर्तों की तुम बात
इससे अच्छा यार तुम व्यापार करो!


मालूम है मेरे हिस्से नहीं ये खुशियाँ
दिल फिर भी कहे थोड़ा इंतजार करो!


हालात को लेकर उनको जो कोसते हो
अपना काम तुम भी तो बरखुरदार करो!


ये सूरत पर फिदा, तो वो सीरत पर घायल
लफ़्ज़ों की खूबसूरती का भी दीदार करो!


इत्र के वजूद पर महकाते हो जो तुम खुद को
मुस्कान रख होठों पे, खुशबू भरा किरदार करो!


रगों में फिरते जवानी से वाकिफ़ तो हो
मेरी उम्र का जिक्र ना यूं बार बार करो!

No comments:

Post a Comment

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...