Saturday, December 7, 2024

दर्द

रेत में जल कर भी दरिया की ख्वाहिश न थी

दो बूंद की थी चाह सैलाब की फरमाइश न थी

ऊपर वाले कभी अपने फैसले को भी तो देख

तेरे अथाह सागर में कतरे की भी गुंजाइश न थी? 

No comments:

Post a Comment

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...