Sunday, August 21, 2022

ये पल

मेरे आंखों के वो सुर्ख अहसास

उन्हें पढ़ने को अपनी अमिट आस

लेकर मेरे करीब न आ पाओगे कल

सच में तब बहुत याद आएंगे ये पल


दिल में रखी हर बात जो संभाल के

सामने बैठ यूं आंखों में आंखे डाल के

ना सुना पाउंगा ये बातें, कविता, ग़ज़ल

हां तब बहुत याद आएंगे ये पल


मुझे देख आंखों की वो मासूम चमक

और तुम्हें देख चेहरे की जाहिर रौनक

तेरी मुस्कान, हंसी, शरारत, वो चुहल

सीने से लगा कर रखे हैं सारे ये पल


तेज सांसों में वो धड़कन का डेरा

और गले में उन मंजुल बांहों का घेरा

अधरें वो ललित, मधुर, मृदुल, निश्छल

कितने अनमोल खजानें दे गये ये पल


बिन कहे जो दिल की सुन ली हर सदा

कैसे शुक्रिया कर सकता भला मैं अदा

ख्वाबों में गढ़े थे जो खूबसूरत महल

सोचा भी न था सच होंगे कभी ये पल


जब भी कभी होंगे कुछ दर्द भरे मौसम

आंखें होंगी नम और दिल में होंगे ग़म

छायेंगे जब भी दुश्वारियों के घने बादल

तब मेरा हौसला मेरी ताकत होंगे ये पल

No comments:

Post a Comment

your comment is the secret of my energy

असली जेवर

  शादी के कुछ तीन चार महीने के बाद जब थोड़ा थम गया मन का उन्माद   भोलाराम को सहसा ही आया याद कि मधु - चंद्र का...